संवाददाता:- युसूफ पठाण
वर्धा: जिला दारुबंदी क्षेत्र घोषित होने के बावजूद वर्धा शहर मे अवैध शराब की खुले आम विक्री शुरु है.वर्धा जिला महात्मा गांधी, विनोबाजी भावे के नाम से प्रसिद्ध हे. इसके बावजूद भी वर्धा मे अवैध शराब खुलेआम विक्री सुरू है..
कुछ चौक चौराहो, गलियों
इसे जगह पर शराब की उपलब्ध इतनी आसानी से हो गयी. कि जब कोई वहा जाता है तो छुपे हुए कारोबार नही सार्वजनिक व्यापार जैसा प्रतीत हो रहा है .
अलग अलग रूप मे कुछ दुकानों, की आड मे चल रही है अवैध दारू के कारोबार फल फुल रहे है.
वर्धा जिला दारुबंदी सिर्फ कागद पे ही है,इसके बावजूद भी कैसे पहुंच रही है वर्धा मे शराब कहा से आती होगी यह सबसे बडा सवाल नागरिको के मन मे आ रहा है?
इस अवैध शराब अड्डे पर आसानी से शराब विक्री सुरू रहती है किसीको पोलीस प्रशासन का कोई का डर नही रहता है.
आखिर कब तक चलता ये शहर मे खुले आम शराब का धंदा?
ऐसा सवाल आम जनता के दिल मे आ रहा है…

