संवाददाता:- युसूफ पठाण
वर्धा शहर में जगह-जगह लगे हैं कचरे के ढेर…
वर्धा: शहर में कुछ माह से नियमित रूप से कचरा गाड़ी नहीं आने से शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं . कहीं जगह की वक्त पे सफाई नहीं होने के कारण गंदगी का आलम वर्धा में दिखाई दे रहे हैं.

इसके वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडराने लगा है.वर्धा शहर के कुछ वार्ड में कचरे के ढेर दिखाई दे रहे हैं . कुछ समय से कचरा उठाणे वाले नहीं आने की वजह से नागरिकों के घरों समेत गली मोहल्ले मैं कचरे के ढेर लगे हुए हैं .
इन कचरे के ढेरों के कारण मच्छरो की पैदाइश बढ़ाने के साथ बीमारियां भी फैल रही है इससे वर्धा के सभी गली मोहल्ले मार्केट एरिया में नियमित रूप से कचरा उठाने की मांग नागरिकों के तरफ से जताई जा रही है .समेत .नगर परिषद प्रशासन व ठेकेदार की ओर से भी अनदेखी की जा रही है.

