बुलढाणा जिल्हा प्रतिनिधी: – सुनील वर्मा
बुलढाणा जिले के शेगांव तहसील में के बाल झड़ने के बाधित गाँवो में जाँच करने हेतु भारतीय वैद्यकीय संशोधन परिषद अर्थात दिल्ली और चेन्नई आयसीएमआर के दल दाखिल हुए है. इस दल के तज्ञ शास्त्रोंतज्ञोने बुलढाणा जिले के स्वास्थ अधिकारियोके साथ प्राथमिक चर्चा की. उसके बाद उन्होंने बाल झडणे वाले बाधित क्षेत्रो के मरिजो से बाल झडणे के बारे मे पुछताछ की,बुलढाणा जिले मे 178 मरीजो की संख्या बढ गई है. जांच करणे पौहचे शास्त्रोंतज्ञोने के दल मे नॅशनल इन्स्टिट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी चेन्नई के डॉ. मनोज मुन्हेकर,एम्स, नवी दिल्ली के डॉ. सोमेश गुप्ता, आयसीएमआर, नवी दिल्ली के डॉ सुमित अग्रवाल, आयसीएमआर, नॅशनल इन्स्टिट्यूट ऑफ ट्रान्सलेशनल व्हायरोलॉजी, पुणे के डॉ. शीला गोडबोले, नॅशनल इन्स्टिट्यूट ऑफ रिसर्च इन एन्व्हायर्नमेंटल हेल्थ, भोपाळ के संचालक डॉ राज तिवारी,आयसीएमआर नॅशनल इन्स्टिट्यूट ऑफ ट्रान्सलेशनल व्हायरोलॉजी, पुणे के डॉ सुचित कांबळे इनका सहभाग है..
डॉ राज तिवारी (ICMR-नॅशनल इन्स्टिट्यूट ऑफ रिसर्च इन एन्व्हायर्नमेंटल हेल्थ, भोपाळ)


