वर्धा:-युसूफ पठान
वर्धा के मॉडल हाईस्कूल व पकीज़ा कॉलोनी मैदान परिसर के नागरिक कई दिनों से परेशान थे। रास्ता व मैदान की बदहाल स्थिति, अंधेरे में लाइट बंद रहना और पानी की समस्या जैसी दिक़्क़तों से लोगों का जीना दूभर हो गया था।नागरिकों ने इस संबंध में पूर्व नगरसेवकों से बार-बार गुहार लगाई, लेकिन सत्ता में होने के बावजूद कोई मदद नहीं मिली, केवल नज़रअंदाज़ किया गया।
इसके बाद समाजसेवक नदीम शेख रिंकू आगे आए और त्वरित पहल कर नगर परिषद से चर्चा की।मैदान में मुरूम-चुरी डालकर समतल किया गया, जिससे आवागमन आसान हुआ।लंबे समय से बंद पड़ी हाई मास लाइट की मरम्मत करवाई गई, जिससे इलाके में रोशनी की व्यवस्था सुधरी।साथ ही नागरिकों की सुविधा के लिए हैंडपंप भी लगवाया गया, जिससे पानी की समस्या का भी समाधान हुआ।यह सभी कार्य नवरात्रोत्सव को ध्यान में रखते हुए, मराठी मानवी भाव से और बिना किसी भेदभाव के किए गए।
नागरिकों का कहना है –
“हमारी आवाज़ को पूर्व नगरसेवकों ने नज़रअंदाज़ कर दिया था। लेकिन नदीम शेख रिंकू ने हमारी हर समस्या का समाधान कर दिया। हम उनका दिल से आभार मानते हैं।”

