भीलवाड़ा से भेरूलाल रेगर की खास रिपोर्ट
राजस्थान भीलवाड़ा से बड़ी खबर निसार शाह को शिवपुरी गांव से सभी गांव वालों ने मिलकर बहिष्कार किया इसी मामले को लेकर भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने शाहपुरा एसडीएम को ज्ञापन सोफा गांव में मीटिंग हुई उसमें सरपंच अजय प्रताप सिंह सुरेश सिंह मोनू सिंह चंदा बंजारा बंशी धाकड़ कैलाश साधु हेमराज धाकड़ मिट्ठू धाकड़ रतन धाकड़ मोहन धाकड़ पूरे गांव वाले ने मिलकर गांव से निसार शाह उनके पूरे परिवार को गांव से बाहर निकालने की और बहिष्कार किया है.
उनके खिलाफ पांच दिन के भीतर कार्रवाई नहीं की तो भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी उग्र आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी प्रशासन से निवेदन है कि इन लोगों को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार कर कार्रवाई करें और मुलजिम को सजा दे निसार साहब को न्याय दे भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के जहाजपुर कोटडी विधायक प्रत्याशी भेरूलाल रेगर ने कड़े शब्दों में कहा कि जब तक भीम आर्मी है अन्याय नही सहगी और नहीं अत्याचार नहीं होने देगी और अन्याय के खिलाफ सदा लड़ेगी भीमआर्मी उपाध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करेंगे नगर अध्यक्ष आशा देवी तहसील अध्यक्ष फोरी देवी लाला खा जी छोटू लाल जी भीम आर्मी के कई कार्यकर्ता शामिल रहे


