युसूफ पठान:- संवाददाता वर्धा
जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी ﷺ के मुबारक मौके पर शनिवार को मरियम हॉल, हनुमान नगर (तिवारी ऑटोमोबाइल के पास, वर्धा) में ब्लड डोनेशन कैंप का सफल आयोजन हुआ।
शिविर में उत्साहजनक भागीदारी रही और करीब 100 से अधिक यूनिट रक्तदान किया गया। बड़ी संख्या में युवाओं और समाजसेवियों ने आगे आकर रक्तदान कर मानवीय सेवा का परिचय दिया।
आयोजन की पहल नदीम शेख (रिंकू) एवं उनके सहयोगियों द्वारा की गई। उन्होंने सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का तहेदिल से आभार व्यक्त किया।
आयोजकों का कहना है कि रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य कार्य है और इस तरह के आयोजन समाज में इंसानियत व भाईचारे का संदेश फैलाते हैं।



