संवाददाता:- पियुष गोंगले
गडचिरोली : गडचिरोली जिले के सिरोंचा तहसील के अंतर्गत मौजा चीटूर रै. गांव में तहसील कार्यालय सिरोंचा की ओर से एक जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व तहसीलदार माननीय निलेश होणमोरे साहेब ने किया, जिसमें गांव के नागरिकों की विभिन्न समस्याओं को सुना गया और उनके समाधान हेतु चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान गांव के नागरिकों ने तहसीलदार के समक्ष कई गंभीर समस्याएं रखीं।
प्रमुख रूप से यह बताया गया कि चीटूर गांव से चीटूर टोली की ओर जाने के लिए पक्का सड़क मार्ग न होने के कारण गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सेवा तक पहुंचाने में गंभीर समस्याएं आती हैं, यहां तक कि रुग्णवाहिका (एम्बुलेंस) भी गांव तक नहीं पहुंच पाती। इसके अलावा, गांव में नालों की सफाई न होने के कारण गंदा पानी जमा हो रहा है, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, विषमज्वर जैसे रोगों के फैलने की आशंका जताई गई है।
जनसंवाद के दौरान ग्रामीणों ने संजय गांधी निराधार योजना, श्रवण बाळ योजना, प्रधानमंत्री किसान योजना (पीएम किसान), तथा सरकारी राशन कार्ड और राशन वितरण प्रणाली से संबंधित कई समस्याएं और शिकायतें भी तहसीलदार के समक्ष रखीं।
इस कार्यक्रम में तहसीलदार श्री निलेश होणमोरे, ग्राम सरपंच श्री लचुलू मडे, आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर श्री किरण वेमुला, ग्राम सेविका सौ. बंदेला मैडम, प्रतिष्ठित नागरिक श्री सत्यम सुंकरी, शिक्षक कन्नाके सर, तलाठी, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी सेविका, कोतवाल सहित गांव के अनेक नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। तहसीलदार श्री निलेश होणमोरे ने आश्वासन दिया कि गांव की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा, तथा संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।


