संवाददाता:- युसूफ पठाण
जिल्हा पोलीस अधीक्षक अनुराग जैन इनके मार्गदर्शन पोलीस निरीक्षक विलास पाटील वाहतूक नियंत्रण शाखा के आदेश द्वारे परिवहन समिती अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाळा का आयोजन न्यू इंग्लिश अकॅडमी ऑफ जीनियस स्कूल वर्धा
को ली गई
वाहन चालक ने अपने वाहन सुरक्षित चलाये और अपघात को कैसे बचाये
हमको नियमो मे बांधना जरुरी है
वाहतूक नियमो अनुसार अटी शर्ते के पालन करणे
ऑटो रिक्षा स्कूल व्हॅन स्कूल बस विद्यार्थी क्षमतेपेक्षा ज्यादा ना बिठाये.

चालक-मालक ने विद्यार्थीयो सामने गुटखा नशेली पदार्थ का सेवन न करे.
व म्युझिक गाने का वापर ना करे
शहर मे लगाये सिंगल व वाहतूक नियमो का पालन करे
इससे हम अपघात को कैसे बचा सकते ऐसे प्रतिपादन सहा.फौजदार रियाज खान वाहतूक नियंत्रण शाखा ने सविस्तर माहिती दी व
स्कूल के मुख्याध्यापक देवेंद्र गुजरकर ने वाहतूक संबंध में स्कूल बस ऑटो रिक्षा स्कूल व्हॅन के चालक मालक को
नियमो की जानकारी दी.
कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य देवेंद्र गुजरकर मंच पे उपस्थित सौ जया परमार थे
सौरभ वंजारी सौ उषा पोटदुखे व चालक मालक इनके प्रतिनिधी कार्यक्रमचे संचालन वैशाली लांडेकर व आभार प्रदर्शन गौरव चेनानी किये.


