चोरी की दो बैटरिया जब्त
विदर्भ विभाग वर्धा. युसूफ पठान
शहर के सिध्दार्थ नगर
परिसर में खडे ट्रकों से दो बैटरियां चोरी करने के प्रकरण में वर्धा शहर पुलिस ने आरोपी पुलफैल निवासी आदेश गायकवाड (27) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी की दो 28 हजार रूपए कीमत की बैटरियां जब्त की गई है।
सिध्दार्थ नगर निवासी इमरान मनसुर बेग (35) का ट्रक चलाने का व्यवसाय है। उनके पास एमएच 34 एबी- 0724 वएमएच 04 डीके 6685 क्रमांक के दो ट्रक है। हमेशा की तरहा रात के समय उन्होने अपने दो ट्रक घर के सामने खडे रखे थे। लेकिन 1 अगस्त की दोपहर को एक ट्रक की व दुसरे दिन सुबह के समय दुसरे ट्रक की इस प्रकार से दो 28 हजार रूपए कीमत की बैटरियां चोरी की गई थी। इस प्रकरण में इमरान बेग की शिकायत के आधार पर वर्धा शहर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इसी दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलफैल निवासी आदेश गायकवाड को हिरासत में लिया गया। शुरूआत में उसने टालमटोल जवाब दिए थे। लेकिन पुलिस ने सख्ती बरतने पर बैटरियां चोरी करने की बात कबुल की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से बैटरियां जब्त की है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक सदाशिव वाघमारे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मकेश्वर, थानेदार पराग पोटे, संतोष टाले के निर्देशानुसार शहर थाना अपराध शाखा के पुलिस उपनिरीक्षक शरद गायकवाड, राजेश राठोड, राजेश दाल, सुरज जाधव, योगेश ब्राम्हणे ने की है।


