विदर्भ विभाग प्रमुख : युसुफ पठाण.
कृषि उत्पन बाजार समिति सदस्य और येलाकेली के यशवंत विद्यालय के सहायक शिक्षक शाम वानखेड़े के कारण यशवंत विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है यशवंत विद्यालय के सहायक शिक्षक महीने में कई बार शाला में आते जरूर है किंतु आने के बाद विद्यार्थियों को पढ़ाने की बजाय अपनी कृषि उत्पन्न बाजार राजनीति को बरकरार रखने के लिए ज्यादा समय वहां देते है और शाला का वेतन भी उठाते है शाला में जब आते है तो बच्चों को मन लगाकर पढ़ाते भी नहीं ऐसी शिकायत कई बार पालक शाला के मुख्याध्यापक को कर चुके है

किंतु आज तक शिक्षक की दबंगगिरी के कारण कुछ नहीं हो पाया शिक्षक को शाला प्रबंधन ने जब जवाब पूछा तो उनका कहना है आपको जो करना है करे मेरा कुछ भी बिगड़ता नहीं ऐसी शिकायत का पत्र माजी ज़िला परिषद सदस्य शशांक घोड़मारे ने मंत्री व पालक मंत्री पंकज भोयर से लेखी की है और उसकी प्रतिलिपि ज़िला उपनिबंधक, शिक्षणाधिकारी और वरिष्ठ अधिकारियों को की है..

