संवाददाता:-गौ पुत्र धर्म दास महाराज
दौसा। आपको बता दें कि ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौपुत्र धर्म दास महाराज के निर्देश अनुसार सम्पूर्ण भारत देश में निस्वार्थ भाव से गौ माताओं की सेवा और रक्षा की जा रही है
आज बसवा के झाझि रामपुरा में एक नन्दी महाराज को कुल्हाड़ी मार दी गई जिस पर हमारी बृजवासी गौ रक्षक सेवा भारत की बसवा टीम मौके पर पहुंची नंदी महाराज को पड़कर के उसका उपचार किया गया नंदी महाराज को कीड़े पड़ गए थे उसका पूरा उपचार किया और उसको आजाद किया झाझीरामपुरा एक तीर्थ स्थान होते हुए भी यहां निशाचरो का वास है यहां पर पहले भी एक नंदी महाराज को कुल्हाड़ी से मारा गया था जिसका केस अभी भी कोर्ट में लंबित चल रहा है
जिसका आज तक पुलिस और प्रशासन पता नहीं लगा सकी और आज यह दूसरा केस आ गया ऐसे मनुष्य यहां बसते हैं इस मौके पर सुरेश पुजारी मुकेश सैनी बांदीकुई जितेंद्र योगी बसवा गुलशन कुमार योगी मनीष परेवा हर्षित दाधीच दीपक योगी एवं समस्त बृजवासी गौसेना भारत बसवा टीम मौजूद रहे

