- गौरक्षण वार्ड में वृक्षारोपण का कार्यक्रम लिया गया। विविध प्रकार के 17 पेड़ लगाए गए जिसमें आम,नीम, जामुन, सीताफल,जाम इत्यादि शामिल हैं।

वृक्षारोपण से वन्यजीव आवास संपर्क में सुधार होता है और जैव विविधता को बढ़ावा मिलता है। पेड़ हवा से हानिकारक प्रदूषकों को हटाते हैं और हमारे प्राकृतिक वायु फिल्टर के रूप में कार्य करते हैं, इसलिए हर वर वर्ष एक पेड़ लगाने चाहिए ऐसा राष्ट्रीय बजरंग दल विदर्भ प्रांत अध्यक्ष अनूप जायसवाल ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में कहा

इस कार्यक्रम में वर्धा शहर के व्यापारी MTDC ज्वेलर्स के सौरभ कठाने, नितिन जैन, छोटू महाकाळकर, विशाल नरेडी, अहीप विभाग महामंत्री सतीश शर्मा, शिवसेना उबठा शहर अध्यक्ष मिलन गांधी जिला महामंत्री अंकुश ठाकुर, राबद जिला कार्याध्यक्ष साहिल परियल,अहीप विधान सभा कार्याध्यक्ष प्रवीण सेवेकर, अहीप शहर अध्यक्ष संजय शर्मा, अहीप शहर कार्याध्यक्ष कपिल बैसवार, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं स्वप्निल ठाकरे, निलेश वैद्य, विनोद चांडक, (टायगर ग्रुप) सुनीलजी मांगरुडकर, विक्रम प्रजापती, कुश सोनकर शिवम दुबे अंश श्रीवास, मयुरी गांधी, रश्मि जायसवाल, आर्यन जायसवाल, बालु नागपुर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

