संवाददाता | दीपक यादव (कारंजा घाडगे).
अवैध मादक पदार्थ बेचने वालो के खिलाफ स्थानीय अपराध शाखा अलर्ट मोड़ पर….
आगामी चुनावो के मध्यनजर प्रतिदिन दर्जनों विक्रेताओं पर हो रही कार्यवाही…
स्थानीय अपराध शाखा की मादक पदार्थ बेचने वाले अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है। आगामी ग्राम पंचायत और जिला परिषद चुनावों के मध्यनजर प्रतिदिन दर्जनों अवैध मादक पदार्थ विक्रेताओ के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने शुक्रवार 11 जुलाई को गश के दौरान खरादीपुरा में एक पानठेले से गांजे की बिक्री का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस ने खरादीपुरा निवासी आरोपी गोपाल विट्ठलराव चाफले के कब्जे से कुल 2.62 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत 52 हजार 580 रूपए है।
स्थानीय अपराध शाखा की टीम को गश्त के दौरान सुचना मिली थी की खरादीपुरा के वार्ड क्र। 4 निवासी गोपाल विट्ठलराव चाफले रूद्र चाय एवं पान सेंटर नामक अपने पानठेले पर सार्वजनिक रूप से गांजा बेच रहा है। इसपर जब पुलिस ने उसकी दूकान पर पहुचकर तलाशी ली तो, काउंटर के नीचे प्लास्टिक की थैली में गांजा पाया गया। जांच में पुलिस ने पाया कि यह गांजा आरोपी गोपाल चाफले की रिश्तेदार भाभी सुजीत सोनी द्वारा उपलब्ध कराया गया था। चूंकि यह पाया गया कि दोनों आरोपी मिलीभगत से गांजा बेच रहे थे, इसलिए मौके पर ही पंचनामा कार्यवाही की गई।
आरोपियों के कब्जे से कुल 2.62 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। जब्त किए गए माल की कुल कीमत 52 हजार 580 रूपए है। इस प्रकरणके लिए रामनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और जब्त किए गए माल सहित आरोपियों को कारंजा घाडगे को सौप दिया गया। स्थानीय अपराध शाखा की टीम फरार आरोपी सुजीत सोनी की तलाश में जुटी है।

