मथुरा। आपको बता दें कि भारत देश में सनातन धर्म को लोगों ने धंधे का व्यवसाय बना रखा है सही सुना अपने भारत देश में सभी तीर्थों में यही बिवसाय चल रहा है यात्रियों को बड़ी मुश्किलों का समान करना पड़ रहा है लेकिन वो चुप है इसका कारण केवल एक है कि सनातन धर्म विरोधी लोगों की ठगाई प्रति दिन समाने आती है किसी भी मंदिर में भगवान के दर्शनो के लिए बी आई पी दर्शन के नाम पर ठगना, भंडारा आयोजित करने के बाद जगह के नाम पर ठगना और अनेकों प्रकार के धंधे बना रखे हैं इसमें गृहस्थी लोगों के साथ अनेकों संतों की इसी तरह से ठग रहे हैं और लोगों ठग रहे हैं केवल सनातन धर्म के लिए।
भारत सरकार ऐसे लोगों व संतों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें।आज गोवर्धन धाम में गुरु पूर्णिमा पर्व की भीड़ उमड़ रही है तथा जगह जगह श्रद्धालुओं के लिए अनेकों भक्तों ने विशाल भंडारे, पानी की व्यवस्था आदि कर रखी है शासन प्रशासन पूरी तरह अलेट है लेकिन धंधे खोर सब के सामने लोगों को ठंगने लगे हुए हैं तथा पैसा भक्तों का नाम संत का यह कहा का इंसाफ है जो व्यक्ति लाखों रुपए खर्च कर रहा उसे कोई मतलब नहीं है लेकिन धंधा करने वाले संत अपना नाम उजागर कर रहे हैं। तथा सनातन धर्म कैसे बचेगा।
सनातन धर्म के पुजारी इस तरह लोगों को ठगेगे तो कौन भंडारा आयोजित करेगा। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महोदय से गौ पुत्र धर्म दास महाराज की अपील है कि सनातन धर्म की रक्षा करें ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें

