महाक्रांती न्यूज नेटवर्क:- संवाददाता (रोहन यादव)
भिलवाडा:- भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के कई नेता शामिल रहे हैं मुख्य अतिथि के रूम में भेरू लाल रेगर ने कहा हमें बाबा साहब की मूवमेंट को आगे बढ़ाना है बाबा साहब और काशीराम जी के सपने को पूरा करना है कंधे से कंधे मिलाकर भाई चंद्रशेखर आजाद का समर्थन करना है अब हमें चुनाव लड़ने के लिए टिकट के लिए दूसरी पार्टी के साथ हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है टिकट लो आप चुनाव लड़ो बड़े भाई चंद्रशेखर आजाद का समर्थन करो.

बहुजन समाज जिंदाबाद जय भीम आजाद समाज पार्टी को माता बहने युवा साथी सबको तन मन धन से समर्थन करना है आसोप के ओमप्रकाश को पार्टी के सभी पदाधिकारी की सहमति से जहाजपुर कोटडी विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया जिसमें आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष व जहाजपुर कोटडी विधानसभा प्रत्याशी भेरूलाल रेगर आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष भीलवाड़ा चिरंजी लाल बांरोलिया जिला सचिव भीलवाड़ा पहलाद बेरवा भीम आर्मी जिला अध्यक्ष शाहपुरा सांवरमल जी भीम आर्मी उपाध्यक्ष मुकेश बारेठ भीम आर्मी उपाध्यक्ष भीलवाड़ा दुर्गा लाल बेरवा ने कड़े शब्दों में कहा कि बहुजन समाज अब अत्याचार नहीं सहन करेगा और समाज सुधारने की बात कही मुन्ना बांबी सचिव सीताराम प्रचार प्रसार मंत्री मनोहर बेरवा भीम आर्मी जहाजपुर तहसील अध्यक्ष नरेश रेगर जहाजपुर नगर अध्यक्ष आशा देवी बताया कि हमें औरतों को भी नीली ओढ़नी अपनानी है इस लड़ाई में औरतों को भी मैदान में उतरना है उपाध्यक्ष कांता देवी गांव के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे जय भीम के नारे गूंजे.


