विदर्भ प्रमुख प्रतिनिधी: – युसूफ पठाण
महादेवपुरा, प्रभाग क्रमांक 6 में पोला जैसे पारंपरिक और कृषि प्रधान सांस्कृति को को जीवित रखने के उद्देश्य से नगरसेवक शेख नौशाद मित्रपरिवार की ओर से गत 6 वर्षों से पोले का आयोजन किया जा रहा है़ इस वर्ष भी यह आयोजन पूरे उत्साह और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ़
इस विशेष अवसर पर प्रमुख अतिथियों के रूप में प्रभाग क्रमांक 6 के ज्येष्ठ नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और अधिक बढ़ाया़ इनमें रेखा बबन ढगे, इंद्रा रमेश उईके, गीताबाई रामजी मसुरे एवं बोरकर काकू जैसे सम्माननीय नागरिकों का विशेष उल्लेख किया गया़ उनकी उपस्थिति ने सामाजिक एकता और बुजुर्गों के सम्मान की मिसाल पेश की़ नगरसेवक शेख नौशाद ने अपने वक्तव्य में बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल त्योहार मनाना ही नहीं, बल्कि वार्ड के नागरिकों को एकजुट करना और बच्चों व युवाओं में परंपराओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी है़.
उन्होंने यह भी कहा कि आगे आने वाले वर्षों में यह आयोजन और भी व्यापक स्तर पर किया जाएगा़ कार्यक्रम में वार्ड के नागरिकों की भारी उपस्थिति रही और सभी ने मिलकर इस पारंपरिक पर्व का आनंद लिया़ ढोल-ताशों की गूंज, बैलों की सजावट, बच्चों की प्रतियोगिताएं और महिलाओं की भागीदारी ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया़ इस प्रकार, वार्ड क्रमांक 6 में मनाया गया पोला पर्व न केवल सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक समरसता और आपसी मेलजोल का भी अद्भुत उदाहरण रहा़ माजी नगरसेवक शेख नौशाद मित्र परिवार की और से तान्हा पोला के आयोजन वर्ष 6 से किया जा रहा है प्रमुख अतिथी के रूप में महादेवपुरा प्रभात क्रमांक 6 के ज्येष्ठ नागरिक उपस्थित थे जिसमे रेखा बबन ढगे, इंदू रमेश उईके गीताबाई रामजी मसुरे, बोरकर काकू वार्ड मे लीलाधर कडू. इस प्रोग्राम में सभी दोस्तो का सयोग रहा सभी दोस्ताने हिस्सा लिया

