संवाददाता:-गौ पुत्र धर्म दास महाराज
आगरा । ताजनगरी आगरा के थाना क्षेत्र किरावली के कस्बा अभुआपुरा जयपुर हाइवे पर रविवार सुबह लावारिस हालत में एक महिला मिली, महिला से ग्रामीण कमल सिंह मानव कल्याण समिति अध्यक्ष आगरा द्वारा पूछताछ करने पर लावारिस हालत में महिला ने अपना नाम जास्मिन बताया और कुछ बताने में असमर्थ हैं मानसिक स्थिति ठीक न होने पर दर दर भटक रही है, तभी ग्रामीण कमल सिंह ग्राम सहाई व प्रदीप मैनेजर आगरा ने अपना घर आश्रम भरतपुर राजस्थान को फोन द्वारा सूचना दी, कुछ देर बाद अपना घर आश्रम भरतपुर की एंबुलेंस आई और थाना किरावली में कार्रवाई कर महिला जास्मिन को आश्रम में रहने के लिए भेज दिया।

तथा ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौपुत्र धर्म दास महाराज को सारी जानकारी दी उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण भारत देश में निस्वार्थ भाव से सेवा करों हम आपके साथ हैं

