अब गुरुकुल के आचार्यों के तर्क सुनिए
👉🏻वेद की ऋचाओं का विज्ञान समझिए।
👉🏻न्यायपूर्ण ओजस्वी वाणी सुनिए।
👉🏻स्वराज्य प्राप्ति के वैदिक सूत्र समझिए।
👉🏻सफलता के तार्किक सिद्धांत समझिए।
तिथि व समय:
12 व 13 जुलाई (शनिवार/रविवार) प्रातः 8 बजे से सायं 6 बजे तक
स्थल:
गुरूकुल, टटेसर (जौंती), दिल्ली।
(कंझावला से मात्र 5km)
नियम:
1️⃣: पूरे दो दिन शिविर में उपस्थिति अनिवार्य है।
2️⃣:यह शिविर 16 वर्ष से ऊपर की आयु के सनातनी पुरषों के लिए है।
3️⃣: मोबाइल का प्रयोग पूर्णतः वर्जित है, बीच मे लघु अवकाश मिलने पर आप प्रयोग कर सकते हैं।
4️⃣: यह शिविर गुरुकुलिये नियमों में होगा अतः गुरुकुल के विद्यार्थियों की तरह नियमों में रहकर विद्या प्राप्त करनी होगी।
5️⃣: भोजन व आवास की व्यवस्था आयोजकों की ओर से निशुल्क उपलब्ध रहेगी।
6️⃣: यह सत्र पूर्णतः निशुल्क है, मात्र धर्म रक्षा व राष्ट्र प्रेम की भावनाओं से युक्त ह्रदय रखने वाले सज्जन ही आमंत्रित है।
7️⃣: दूर से आने वाले शिविरार्थी पूर्व सूचना देकर शुक्रवार शाम को भी आ सकते हैं।

