आगरा। आपको बता दें कि कल गुरु पूर्णिमा पर्व से सावन माह चालू हो रहा है तथा पूरे महीने कांवड़ यात्रा चलेगी। तथा ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौपुत्र धर्म दास महाराज और राष्ट्रीय सचिव प्रेम किशोर गंगवार ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महोदय को ज्ञापन ट्यूटर के माध्यम से भेजा तथा कोरियर भी किया है इसमें केवल दो मांग रखी है कि सनातन धर्म की आस्था के लिए गौ माता पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए और अड्डा, मांस की दुकान बंद रहे। इसमें किसी भी धर्म का नाम नहीं लिखा है चाहे हिन्दू हो या मुस्लिम समुदाय से।जो जैसा करेगा वैसा ही कारवाही करें।
कांवड़ यात्रा के दौरान होटल,ढावा और दुकानों पर शुद्ध शाकाहारी समान मिले। तथा कांवड़ यात्रियों पर कोई अत्याचार ना हो ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन के द्वारा निवेदन है

