वर्धा विदर्भ विभाग युसूफ पठाण
नवदुर्गा सोशल
संस्कृतिक क्रीड़ा मंडल अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा आयोजित विदर्भ स्तरीय दही हंडी स्पर्धा एवं राधा कृष्ण वेशभूषा कार्यक्रम में, पूजा ठाकुर, मयूरी मिलन गांधी एवं विजय ठाकुर के माध्यम से 36 बच्चों ने राधा कृष्ण बनकर सहभाग लिया समिति द्वारा सभी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिए गए, शिव गर्जना ढोल ताशा पथक ने अपने वादन से सभी को आकर्षित किया। रंगोली द्वारा निर्मित कृष्ण जी की छवि आकर्षण का केन्द्र रही,केंद्रीय विद्यालय की बच्चियों ने हनुमान चालीसा पर, छोटी बच्चियाँ आहाना एवं नितिक्षा जायसवाल ने गंगा एवं भागिरथ नदियों के उद्गम- मिलन पर, आरुष जायसवाल ने देशभक्ति पर नृत्य कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। आर जे साहिल एवं आर्यन जायसवाल की एंकरिंग का सभी ने आनंद लिया।
दही हंडी फोड़ने के लिए 6 टीमों ने सहभागीता दर्ज किया जिसमें 16 सेकंड में शिव तांडव, शिरसगांव के गोविंदा ने प्रथम पुरस्कार १,११,१११/-रु. प्राप्त किया, द्वितीय पुरस्कार, ५१,१११/-रु. शिरसगांव के काल भैरव गोविंदा ने 20 सेकंड में दहीहंडी फोड़ कर प्राप्त किया, धमनगांव के फ्रेंड्स ग्रुप ने 21 सेकंड में दहीहंडी फोड़ कर तृतीय पुरस्कार, ३१,१११/-रु. प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम के आयोजक राष्ट्रीय बजरंग दल के विदर्भ प्रांत अध्यक्ष अनूप जायसवाल ने बताया कि पिछले 19 वर्षों में वर्धा शहर की एकमात्र दही हंडी की भव्यता जैसे जैसे बढ़ रही है उसको ध्यान में रखते हुए इस वर्ष नागपुर से आकर्षक लाइटिंग एवं साउंड सिस्टम बुलाया गया जिसका भरपूर आनंद वर्धा के युवाओं एवं युवतियों ने उठाया, आयोजक ने कहा कि इस दही हंडी की भव्यता वर्धा के कुछ व्यापारी, मित्रों एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के कारण ही संभव है, कार्यक्रम की सफलता का श्रेय दहीहंडी में शामिल होने वाले वर्धा एवं आजू-बाजू गांव से आने वाले उन दर्शकों को जाता है जिन्होंने ने रिमझिम बारिश में भी अपने उत्साह को कम नहीं होने दिया।
इस कार्यक्रम में हर वर्ष वर्धा के अप्रतिम सामाजिक कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता रहा है, इस वर्ष रोटरी क्लब गांधी सिटी एवं स्वर्गीय पुष्पा देवी विश्वनाथ जी भूत मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा “बुनियादी तैयारी ऊंची उड़ान” यह प्रोजेक्ट चलाया जाता है जिसमें वंचित परिवार के मेधावी छात्रों को नि: शुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा द्वारा विविध प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयार किया जाता है, इस प्रोजेक्ट के संचालन शैलेश जी सिंघल को प्रमुख अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया.

इस कार्यक्रम में सभी राजनीतिक पार्टी के नेता,विविध संगठन एवं व्यापारी वर्ग से लोग शामिल होते हैं, कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट देवेश उपाध्याय, नव शक्ति अंबिका धाम बोपापूर के आई, गणेशपूर धाम के संत मिलींद काका, महंत मुकेश नाथ, वर्धा लोकसभा के खासदार श्री अमर काढ़े, विधान परिषद के आमदार श्री दादाराव केचे, माजी खासदार श्री सुरेश भाऊ वाघमारे, महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री उदय दादा मेघे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार प्रदेश सरचिटणिस अतुल वांदिले, जन जागृति मंच के अध्यक्ष डॉ सचिन पावडे़, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील गफाट, राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के संदीप किटे, पूर्व उपाध्यक्ष नगर परिषद प्रदीप सिंह ठाकुर, वर्धा जिला औषधि संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री बृज किशोर पांड्या, प्रशांत जी बुरले,जगदीश टावरी,उबाटा के नागपुर उप जि. संपर्क प्रमुख मिलिंद देशमुख, उबाटा शहर प्रमुख मिलिंद गांधी, आम आदमी पार्टी के मंगेश शेंडे,अनिल नरेड़ी, मदन सिंह चावरे, महेश गुल्हाने, मनोज व्होरा, सचिन सिंघानिया,राहुल शर्मा, योगेश गावंडे, सिंधी जनरल पंचायत के मुखिया कन्हैया चैनानी, जगदीश जोतवानी, शेरा भाटिया, शंकर चैनानी, पत्रकार प्रफुल्ल व्यास, अनूप भार्गव, नागपुर के बिल्डर गौतम भटकर, प्रदीप वानखेडे, सुरेंन महाकाल कर, विशाल नरेड़ी, उमेश ठमेकर, श्री अंकित जोशी, श्री रितेश चांडक, श्री पवन सिंघानिया, श्री मदन जी पांड्या, संदीप चिचाटे,अनुराग पोद्दार, रामू भैया पांडे, श्याम पतकी, श्री कमल जी पांड्या इत्यादि थे।
कार्यक्रम की सफलता के लिए पोलिस अधिक्षक अनुराग जैन एवं रामनगर के पोलिस निरिक्षक अजय भुसारी एवं सभी पोलिस कर्मचारी, वर्धा नगर परिषद, सेलु नगर पंचायत का आभार आयोजक अनूप जायसवाल द्वारा व्यक्त किया।
वर्धा एवं सेलु ताल्लुका के अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


