संवाददाता :- गौ पुत्र धर्म दास महाराज
आगरा। आपको बता दें कि सावन मास के प्रथम सोमवार के दिन ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ठाकुर रनिया सिंह धाकरे ने प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर लाइन पार बीरई पर पहुंची और सबसे पहले शिव शंभू काशी विश्वनाथ को गंगा जल से स्नान कराएं, बेलपत्र, धतूरे का फल तथा आरती पूजा की उसके बाद गौ माता को राष्ट्र माता घोषित होने की गुहार लगाई तथा गंगा जल लेकर आ रहे सभी सनातनी हिन्दूओं के लिए अर्जी लगाई कि वो सुरक्षित गंगा जल शिव शंकर मंदिर में चढ़ायें। तथा आगरा मंडल अध्यक्ष गौपुत्र रामकुमार और मथुरा जिला अध्यक्ष गौ पुत्र अजित सिंह चौधरी के लिए विनती की
ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौपुत्र धर्म दास महाराज ने जो संकल्प लिया है हे शिव शंभू उसे पूरा करें आप से यही कामना है

